उज्जैन कालिदास अकादमी में गूंजे जितेंद्र के गीत
हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने…, कितना प्यारा वादा है इन मतवाली आंखों का…, मेघा रे मेघा रे… हम बंजारों की बात मत पूछो जी मार गई मुझे तेरी जुदाई एवं देवास की 5 वर्ष की नन्ही बालिका डैडी ओ डैडी अच्छा मैं मम्मी से बात करूंग पर प्रश्नोत्ताओं दिल जीत लिया अभिनेता जितेंद्र के ऐसे ही सदाबहार गीतों से शुक्रवार की रात कालिदास अकादमी परिसर स्थित संकुल हॉल गूंज उठा।
वॉइस ऑफ फ्रेंड्स क्लब की ओर से शुक्रवार रात बेस्ट ऑफ जितेंद्र संगीत निशा का यह आयोजन किया गया। लिप सिंगिंग कॉन्सेप्ट पर गीतों की प्रस्तुतियां हुई। इसके अलावा 70 एमएम सिनेमा हॉल के पर्दे के बराबर की एलईडी स्क्रीन पर जिन गीतों की प्रस्तुति हुई, उसके विजुअल के साथ ही अत्याधुनिक लाइटिंग इफेक्ट्स भी श्रोताओं को देखने को मिले। क्लब के गौरीशंकर दुबे, सुरेश गोयल, जितेंद्र शर्मा, सुनयना गजभिये, संध्या गरवाल, नितिन पॉल, दिनेश मरमट, योगेश यादव, राजेश उमरेडकर, शैलेंद्र जैन, अली हैदर, विष्णु दीक्षित सहित 30 कलाकारों ने जितेंद्र के सदाबहार गीतों कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करते कलाकार। की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में केंद्रीय जेल अधीक्षक मनोज साहू, देवास जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, भाजपा नगराध्यक्ष विवेक जोशी, साहित्यकार श्रीराम दवे एवं कवि दिनेश दिग्गज महेश शीतलानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजेंद्र नागर निरंतर और शिव हरदेनिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया।
2023-08-26