उज्जैन देश भक्ति के गीतों से गूंज गया कालिदास का संकुल हॉल* बाबा महाकाल पर लिखे गीत यूट्यूब भक्ति चैनल का विमोचन किया

Listen to this article

*देश भक्ति के गीतों से गूंज गया कालिदास का संकुल हॉल*
उज्जैन- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्व धर्म कौमी एकता समिति उज्जैन द्वारा आयोजित रंगारंग *मेरी जान तिरंगा है* कार्यक्रम कालिदास के संकुल हाल में आयोजित किया गया
समिति संरक्षक फ़हीम सिकंदर ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी मेरी जान तिरंगा है कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें देश पर कुर्बान होने वाले वीर सपूत ओर वीर योद्धाओं को याद किया गया और उनकी शान में कई देश भक्ति के गीत गाये गए साथ ही गॉड गिफ़्ट कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति से पूरा सदन देश भक्ति के माहौल में डूबा गया
प्रसिद्व गायक महेश मोयल ने ए “प्रीत यहां की रीत सदा” के गीत से हॉल में पीछे से इंट्री कर के सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
उसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई साथ ही ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा अनामिका शर्मा अनुभूति राहुल गामी की जुगलबंदी ने पूरा महोत्सव को आज़ादी की मस्ती में बदल दिया
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा जी ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंशा की ओर ओर सभी को कानून व्यवस्था बनाने में ओर अपने राष्ट्र के प्रति वफादार रहने के संकल्प के साथ अपने विचार व्यक्त किये
अभय न्यूज़ के राजेन्द नागर ने आपस मे सद्भाव बनाने की सभीसे अपील की
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, स्वामी मुस्कुराके, विक्की यादव, सुनील मरमट, रफ़ीक़ करेशी, सरफ़राज़ करेशी, नईम खान, शकील पटवारी, जाहिद नूर, राशिद खान, शफ़ीक़ खान कैटकॉम, सरफ़राज़ खान, इक़बाल उस्मानी, समीर खान, अनुभव प्रधान ,शाहनवाज़ असिमि, जावेद मिर्ज़ा, ज़िया राणा , हामिद गोहर, फ़ारुक़ बेग, श्री मती इरफाना बेग,समसु क़ाज़ी, फिरोज भारती, हासिम खान सहित कई लोग सम्मिलित हुए
ओर समिति के अध्यक्ष समीर उल हक़ शाहिद सिद्दीक़ी करनल साहब इरफान भुरू अंसारी इरफान उल्लाह अनीस सुल्तान अहमद अरशद सिद्दीक़ी इमरान अंसारी सोनू सुल्तान अल्फेज़ सिकंदर ने सभी का साफा बांधकर सम्मान किया
स्वागत संचालन समीर उल हक ने किया
आभार करनल साहब अंसारी ने माना

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे