उज्जैन | कृषि उपज मंडी में व्यापारी संघ के दो वर्षीय चुनाव के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अनाज तिलहन व्यवसायी संघ चिमनगंज के चुनाव इस बार आसान नहीं माने जा रहे हैं। दो-तीन अलग-अलग ग्रुप में हो रही रायशुमारी सर्वानुमति से इत्तेफाक नहीं रखती।मंडी व्यापारी हजारीलाल मालवीय ने कहा साधारण सभा की 19 अगस्त की बैठक के बाद ही तय होगा कि चुनाव होंगे या सर्वानुमति बनेगी। संघ सचिव अनिल गर्ग ने 19 अगस्त की जनरल बैठक की सूचना जारी कर दी है। अब देखना है कि मंडी कारोबारी के चुनाव की रंगत 19 अगस्त के बाद कैसी रहती है। शुरुआती दौर में सर्वानुमति से ही चुनाव होते आए हैं। 21 संचालको के चयन के बाद अध्यक्ष को चुने जाने की व्यवस्था है।
2023-08-17