यह दल का प्रचार नहीं है यह देश की प्रगति का प्रचार है देश की प्रगति की कहानी है देश की उन्नति का जो रास्ता हमें दिखाई दिया है उस पर चलने के लिए लोगों को अपील करने की बात है और वह आप अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से करेंगे तो यह यात्रा और अधिक विस्तृत होगी कारवां बढ़ता जाएगा ऐसे लोग जो इस देश की प्रगति की बजाएं अपने घराने की प्रगति में विश्वास करते हैं और उसके लिए मेहनत करते हैं उनको हम सत्ता से दूर रखने में हम निश्चित रूप से सफल होंगे । यह बात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे ने स्थानीय विक्रम मंदिर में आयोजित उज्जैन आलोट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम में कही
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार श्री विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सोशल मीडिया ही हमारा मुख्य हथियार और आधार है, जिससे हम सत्ता और संगठन की आवाज को आम जन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम इस भाव से काम करेंगे तो निश्चित ही हमारी आवाज समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचेगी और पार्टी की ताकत बढ़ेगी। उन्होंने कॉंग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कहा करती थी गरीबी हटाओ 1971 में पहली बार कहा, फिर 77 में कहा, 80 में कहा, 85 में राजीव गांधी ने कहा, 89 में कहा, हर समय कहा गरीबी तो हटी नही फिर लोगों ने कांग्रेस को ही हटा दिया । कांग्रेस की सोच यही रही है कि इस देश की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहे, लोग गरीब रहे निर्बल रहे, अल्पसंख्यक, उपेक्षित समाज के लोग यह कभी संपन्नता की राह न चले वह अगर उस अवस्था में रहेंगे तब जाकर हमारे पास वोट आता रहेगा । ऐसी मानसिकता में काम करने वाले लोगों को पुनः स्थापित नहीं करना है । उसके लिए सोशल मीडिया के योद्धाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से देश की जनता को जागृत करते रहना है । आज देश में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आना देश की आवश्यकता है ।
*सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास, सब का प्रयास इन चारों पर हमारा विश्वास है*
उन्होंने कहा कि इन चारों का अपना महत्व है सबके साथ कि हम बात करते हैं क्योंकि हम समाज में दरारे नहीं डालते, सब के विकास की बात करते हैं क्योंकि हम सामाजिक न्याय में विश्वास करते हैं, सबका विश्वास क्योंकि केवल विकास के साथ से होता नहीं मन से मन जुड़ना जरूरी है तो हम विश्वास की भी बात करते हैं, मगर हम यह भी कहते हैं विकास काम जैसे कोई ठेका देता है वैसे ठेका देकर सरकार को नहीं सौंप सकते आपको अपने लिए भी काम करना होगा इसलिए सब का प्रयास और इस धरा पर चलने वाली सरकार माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्ष पूरे कर चुकी है आपके पास सोशल मीडिया ने जो ताकत दी है क्षमता निर्माण की है उसका उपयोग आप देश की प्रगति के लिए करिए ।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश तटवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, तेजबहादुर सिंह चौहान, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सोशल मीडिया प्रभारी सुहास वैद्य, कल्याण शिवहरे, खगेश सेंगर सहित सोशल मीडिया कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
2023-06-28