महाकालेश्वर की शरण में सारा अली खान, नंदी हॉल में आधा घंटा लगाया ध्यान *केंद्रीय मंत्री सुश्री ईरानी ने किये श्री महाकालेश्वंर भगवान के दर्शन*

Listen to this article

उज्जैन बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार को श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंची। वे सांध्य आरती में शामिल हुई। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर आधा घंटा ध्यान लगाया। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में चौथी बार आई फिल्म स्टार सेफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस बार गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आई। सांध्य आरती के दौरान सारा ढोल-नगाड़ों की थाप पर आरती में मंत्रमुग्ध दिखाई दी। वे पूरी आरती में आंखें बंद कर जाप करती रही। सारा शाम को इंदौर से उज्जैन पहुंची थी। इससे पहले वह फिल्म पिछले माह 31 मई और 15 जून 2022 को जरा हटके जरा बचके फिल्म की सफलता की कामना और शूटिंग के दौरान भी महाकाल मंदिर पहुंची थी। सारा ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर भी
उज्जैन 24 जून 2023। केंद्रीय मंत्री सुश्री स्मृति ईरानी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भूतभावन बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए।
पूजन श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी श्री आशीष शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने श्री महाकालेश्वर भगवान का चित्र, प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर सुश्री ईरानी का सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी, उज्जैन नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे