*जिला युवा कांग्रेस उज्जैन ने छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का जन्मदिन पर महाकाल मंदिर में 56 भोग लगाया*

Listen to this article

उज्जैन/ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा सांसद युवाओं के आदर्श नकुल नाथ के जन्मदिन 21 जून के अवसर पर युवा कांग्रेस द्वारा सर्वप्रथम श्री सनातन विद्यापीठ गुरुकुल में बाल बटुक ब्राह्मणों द्वारा 108 श्री हनुमान चालिसा का पाठ करा गया । उसके बाद उनकी दीर्घायु के लिए श्री मारकंडेश्वर महादेव में रुद्राभिषेक पूजन व आरती करी गई तत्पश्चात् श्री गुमानदेव हनुमान मंदिर पर अष्ट चिरंजीवीओ पर पुष्प माला अर्पण व पूजा अर्चना करी गई । साथ ही संध्या के समय मोक्षदायिनी पुण्य सलिला मां शिप्रा को चुनरी अर्पण कर दुग्ध अभिषेक व आरती करी गई व श्री महाकालेश्वर मंदिर में देवाधिदेव भगवान महाकालेश्वर की शयन आरती में पुजारी बाला गुरु के मार्गदर्शन में आरती में 56 भोग लगाया गया और सांसद श्री नकुल नाथ के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की ।
यह जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस महासचिव योगेश साद ने बताया कि इस अवसर पर महाकाल मंदिर समित के पूर्व सदस्य दीपक मित्तल,भरत पांड्या, असलम लाला , राहुल शर्मा , संजय नदेड़ा , राहुल गहलोत पटेल , चेतन उपाध्याय , अभिषेक देवड़ा , सुमित पोरवाल , अंशुल जोशी , नवीन बलदिया , दीपक माली, रवि यादव, राजवीर राणा , आयुष भाटी , विजय शर्मा, जुबेर मेव, राजा ठाकुर, नदीम शाह, सागर, मनोज ठाकुर, अविनाश घावरी, राजेश पीलिया, यश जोशी , ईशान राजावत , सागर गुंजाल, राम पोरवाल, सुनील चौहान, अंश, संकेत रामी आदि उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे