भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शनसिंह चौधरी ने भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष 10 हजार रूपये प्राप्त होते थे अब किसानों को मिलने वाली यह राशि 12 हजार रूपये वार्षिक हो जायेगी।
किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत में राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले 4 हजार रूपये के स्थान पर अब 6 हजार रूपये की राशि प्रतिवर्ष किसानों को प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जो की स्वागत योग्य है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 में 11 लाख किसानों के खाते में 2 हजार 123 करोड़ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44 लाख 49 हजार किसान के खाते में 2900 करोड़, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 70 लाख 61 हजार किसानो के खाते में 1400 करोड़, इस प्रकार 6423 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
श्री चौधरी ने कहा कमलनाथ सरकार ने भोले भाले किसानों को भ्रमित कर कर्जमाफी के नाम पर डिफाल्टर बना दिया था जिससे किसानों के सर पर न सिर्फ कर्ज का अपितु कर्ज के ब्याज का बोझ भी बड़ गया था , परंतु किसान पुत्र शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने उस ब्याज की गठरी को किसानों के सर से उतारने का कार्य किया
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों के हित में एक नहीं अनेक कदम उठाए हैं। यह उनके संवेदनशील होने का प्रमाण है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की तरह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी जन-कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार ने किसान भाईयों के लिए अतुलनीय कार्य किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में भी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। प्रदेश में किसानों से मूंग की खरीदी की पहल भी की गई है। सिंचाई का रकबा बढ़ने से किसान की हालत में भी सुधार आया है । कभी साढ़े सात लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाला मध्यप्रदेश अब 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षमता बढ़ा चुका है और जल्द ही ये रकबा 65 लाख हेक्टेयर हो ये हमारा लक्ष्य है !
पत्रकार वार्ता में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना, मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री पुरषोत्तम शर्मा , किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री भवरसिंह चौधरी, मोर्चा नगर अध्यक्ष श्री दिनेश विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा उपस्थित थे
2023-06-14