उज्जैन महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए सचकीरत स्किल डेवलपमेंट सेन्टर संस्था की जत्थेदारनी महिलाओं मैं जसप्रीत कौर मोंगा कवलजीत कौर बग्गा कंचन कालरा देवेंद्र कौर टुटेजा हरमीत कौर पंजाबी हरनूर कौर खनूजा रंजीत कोर जुनेजा अरमित कोर पंजाबी मनमीत कौर ठकराल ने गुरुद्वारा दूध तलाई पर पत्रकार वार्ता में जानकारी दी

Listen to this article

सचकीरत स्कील डेवलपमेंट सेंटर, उज्जैन (महिलाओं द्वारा संचालित) पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि सिक्ख समाज की ही नहीं अपितु पूरे समाज की असहाय विधवा व परेशान महिला सेवा एवं उन्हें समाज में स्थापित करने के लिए इस संस्था का गठन किया गया। हमे यह लगा कि सिक्ख समाज ही न हीं अपितु हमारे पूरे समाज सभी वर्गों की महिलाओं के लिये हमें सेवा करना चाहिये । इतनी बड़ी चुनौती को हम महिलाओं इसे कैसे पूर्ण करती क्योंकि हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता । जैसे स्थान, पैसो की समस्या, मागदर्शन की समस्या, हमने हमारे इस समाज के इस सपने को पूरा करने के लिए हमने समाज के जत्थेदार व जत्थेदारनी आदरणीय सुरेन्द्रसिंह अरोरा एवं अल्काकौर अरोरा से इस विषय को साझा किया। वे हमारी हरसंभव मदद के लिए तैयार हो गये । हमें प्रोत्साहित किया। एवं हमने इस संस्था को पंजीकृत कराने में आर्थिक सहयोग में ओर एक अच्छा स्थान व वातावरण जहां हम इस सस्था को संचालित कर सके । अच्छा वातावरण हमारी बहनों को दे सके। ऐसी सारी व्यवस्था जुटाने में आपने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। हम समाज की इस संस्था को समाज से रूबरू कराने के उददेश्य से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है, जिसमें चित्रकला दो वर्गों के बच्चो में रखी गयी है। पहला वर्ग 5 से 11 वर्ष दूसरा 11 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए निःशुल्क रखी गयी है। जिसके फार्म संस्था के आफिस एवं पुराने व नये शहर के मुख्य स्टेशनरियों, गिफ्ट शापएवं रिफ्रेशमेंट की दुकानों पर ये फार्म निःशुल्क व आसानी से उपलब्ध होंगे जो कि संस्था के आफिस, दूधतलाई में ही जमा करवाना है। जिसका समय दोपहर 12 से 4 रहेगा। जमा कराने की अंतिम दिनांक 12 जून रहेगी। एवं प्रतियोगिता 13 जून को शाम 4 से 5 बजे दूधतलाई पर रहेगी समय के पूर्व आकर अपना स्थान चयन करें। प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत व मेरा शहर उज्जैन होगा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों द्वारा तुरंत पुरस्कार दिये जावेंगे जिसमें दोनों वर्गों के आयु समूह के बच्चों को वितरीत होगा प्रथम पुरूस्कार 3100 रूपये द्वितीय 2100 व तृतीय 1100 रूपये एवं सभी बच्चों कोप्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया जावेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे