पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर निकाली शौर्य यात्रा नाटिका से दर्शाया पृथ्वीराज चौहान का किरदार, अखाड़ों ने दिखाया दम, हाथी-घोड़े भी निकले उज्जैन अभा क्षत्रिय महासभा ने वीर पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजपूत सरदारों ने क्षत्राणियों के साथ शौर्य पराक्रम यात्रा में सहभागित की

Listen to this article

अभा क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग के अध्यक्ष महेंद्रसिंह बैस के अनुसार राजपूत समाज के शिरोमणि वीर पृथ्वीराज सिंह चौहान की जयंती पर अभा क्षत्रिय महासभा की अगुवाई में शौर्य पराक्रम यात्रा सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड से निकाली गई। यात्रा में चामुंडा माता चौराहा पर पूर्व मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह ने स्वागत किया। वे यात्रा के साथ पैदल भी चले। यात्रा का मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, कंठाल चौराहा, कोतवाली रोड पर स्वागत किया। इस दौरान हाथा-घोड़ों के साथ निकली शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में क्षत्राणियों ने भी सहभागिता की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया, अनंतनारायण मीणा, नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने राजपूत सरदार, क्षत्राणियों का साफा बांधकर, देवासगेट पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ऋतुराजसिंह चौहान, मानसिंह चौहान, भरत पाड़लिया और राजेंद्र वशिष्ठ ने अभिनंदन किया। नाटिका में दिखाई शौर्य गाथा शौर्य यात्रा में नृत्य नाटिका के माध्यम से मुगल आतताई राजा मोहम्मद गौरी और बंदी बनाए गए राजा पृथ्वीराज चौहान के बीच मोहम्मद गौरी की हत्या का मंचन दिखाया। पूजा चौहान ने 50 युवतियों के साथ कई तरह के शौर्य प्रदर्शन किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे