महाकाल धाम अद्भुत एवं अलौकिक है डॉ श्रीधर सोमनाथ
आज प्रातः 7:00 वजे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र इसरो के अध्यक्ष डॉ श्रीधर सोमनाथ जी तथा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार सीजी ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन एवं अर्चन किया। पूजन अर्चन पुजारी श्री दिलीप गुरु एवं श्री रमण गुरु ने करवाया इस अवसर पर प्रशासक महोदय के निर्देशानुसार संस्थान के निदेशक डॉ पीयूष त्रिपाठी ने समिति की ओर से माननीय अतिथियों का उत्तरीय वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया। महाकाल लोक भ्रमण के दौरान डॉ श्रीधर सोमनाथ ने कहा कि महाकाल धाम अद्भुत एवं अलौकिक है। दर्शन पश्चात समिति के व्यवस्था संचालकों को उन्होंने साधुवाद दिया।
2023-05-24