अमर शहीद लांस नायक राजेंद्र कुमार यादव सेना मैडल शौर्यांजलि निमाड़ शहीद सम्मान समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन दिनांक 30 मई 2023, मंगलवार स्थान- शहीद स्मारक स्थल, देवलगाँव-घुघरियाखेड़ी, खरगोन (निमाड़) समय शाम 7 बजे से आयोजक – शहीद समरसता मिशन, निमाड़

Listen to this article

आकर्षण निमाड़ की पवित्र धरा के महान निर्गुणी संत श्री सिंगाजी महाराज के संदेशों को जनमानस तक पहुंचाने वाले समस्त परचरी वाचक सन्तों (कथा वाचक) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जिसमें उनका सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। कार्यक्रम दिनांक- 30 मई 2023, मंगलवार समय शाम 7 बजे से स्थान- शहीद स्मारक स्थल, देवलगाँव-घुघरियाखेड़ी, खरगौन आयोजक – शहीद समरसता मिशन, निमाड़ शहीद समरसता मिशन संपर्क शहादत के सम्मान में सामान्य युवाओं के द्वारा किए जाने वाला असामान्य कार्य है। जिससे जुड़कर लाखों युवा आज राष्ट्र के लिए जीने-मरने वाले सैन्य परिवारों की सेवा में समर्पित भाव से कार्यरत है। मिशन के विचारों को स्वीकार्यता राष्ट्र की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक की मिली है। जिसके चलते देश में अमर बलिदानियों के सम्मान में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शहीद समरसता मिशन की देश की संसद से मांग है कि अब तक शहीद हुए 38000 से अधिक शहीदों के परिवारों की समग्र समस्याओं के समाधान के लिए एक-एक करोड़ की सम्मान राशि शहीदों के परिवारों को भेंट की जाए साथ ही शहीदों के नामों पर सरकारी संस्थाओं का नामकरण करके व उनके स्मारक स्थापित करके उनके सर्वोच्च बलिदान को सर्वोच्च सम्मान दिया जाए।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे