*माधव सेवा न्यास एवं EPIC स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा 21मई को लगने वाले ह्रदय रोग परीक्षण शिविर के संबंध में आयोजित हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर को लेकर डॉक्टर महेंद्र पाटीदार सचिव विपिन आर्य लोकमान्य तिलक के गिरीश भालेराव ने पत्रकार वार्ता मे जानकारी देते हुऐ बताया।

Listen to this article

माधव  सेवा न्यास  उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत माता मंदिर, महाकाल मैदान पर हृदय रोग परीक्षण एवं परमार्श शिविर का आयोजन रखा गया हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मैं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण माधव सेवा के सचिव विपिन आर्य लोकमान तिलक के गिरीश भालेराव डॉक्टर महेंद्र पाटीदार पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलित किया इस शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग चिकित्सक डॉ. अनिल जैन सहित उनकी सम्पूर्ण टीम डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. तरुण मोदी, डॉ. भरत त्रिवेदी, डॉ, शील द्विवेदी, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ. भाविन ब्रह्मभट्ट, डॉ. निकुंज शेखडा, डॉ. कुश भट्ट सहित अनुभवी चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवा देंगे। शिविर संयोजक डॉ महेंद्र पाटीदार ने बताया की यह शिविर 21 मई 2023 को प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक भारत माता मंदिर में लगाया जायेगा जिसके लिए नगर में 15 से अधिक स्थानों पर पंजीयन की व्यवस्था की गयी हैं । आपने बताया की पूर्व में पंजीयन करवाकर ही शिविर स्थल पर पहुंचे। अपनी वर्तमान सभी स्वास्थ्य रिपोर्ट साथ में लाना सुविधाजनक रहेगा। शिविर में रक्तजांच, BP, ECG, ECO सहित अन्य जांच निःशुल्क रहेगी, साथ ही आवश्यक दवाईयाँ भी शिविर में निःशुल्क प्रदान की जाएगी।


रजिस्ट्रेशन के लिए करें माधव रामचन्द्र की प नानाखेडा (सायं 4.30 से बजे) भारत माता मंदिर माधव सेवा न्यास, उज्जैन 8435252953 नाहटा मेडिकल स्टोर्स पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने, उज्जैन (म.प्र.) मो. 9425916450 पाटीदार मेडिकल स्टोर्स एस.एस. हॉस्पिटल के सामने उज्जैन (म.प्र.) 9009064500 माधव ओपीडी 1 लघु उद्योग भारती भवन, मक्सी रोड उज्जैन (सायं 4.30 से 7.30) सिसौदिया नर्सिंग होम इंदिरा नगर, आगर रोड उज्जैन (म.प्र.) मो. 9425362412 पाटीदार हॉस्पीटल उज्जैन (म.प्र.) 9770887272 श्रद्धा मेडिकल स्टोर्स बाजार, उज्जैन (म.प्र.) 1.0989450875 पाटीदार मेडि. एंड सर्जी. दवा बाजार उज्जैन (म.प्र.) 9630478848 सेवा भारती कायालय पवित्र हो 16/1 सरदारपुरा उज्जैन समय प्रातः 10 से ब मो. 9424950100 नवीन मेडिकल स्टोर्स चामुण्डा माता चौराहा, उज्जैन मो. 8878945253 सम्पूर्ण मेडिकल स्टोर्स सतीगेट, उज्जैन मो. 9425092780 तीन बचा मो.9826088872 विशनवाना मेडिकल देवासगेट. उज्जैन मो 9229587280 गावी जियाथेरेपी सेन्टर खाराकुआ जैन पास पीपल के उज्जैन मो. 79790 आयोजक : माधव सेवा न्यास, उज्जैन संपर्क : 8435252953, 8435303740

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे