उज्जैन आज रविवार शाम 7:00 बजे कालिदास अकादमी परिसर में स्वर साधना म्यूजिक गुप द्वारा बेस्ट ऑफ राजेश खन्ना के गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Listen to this article

उज्जैन | स्वर साधना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रविवार शाम को कालिदास अकादमी परिसर में राजेश खत्रा के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी इसके चलते ‘हम’ की टीम की प्रीति दीक्षित, शैलेंद्रसिंह, हेमराज राठौर, हरदेश आचार्य एवं प्रवीण पंड्या ने बताया हम कार्यक्रम की सफलता के बाद अब लेकर आए हैं काका के गानों की प्रस्तुति। इसमें रविवार शाम 7 बजे से कलाकारो नेअपनी अपनी प्रस्तुतियां देकर। राजेश खन्ना पर फिल्माए गाय सदाबहार गीतों के साथ गुनगुना रहे हैं भंवरे खिल रही है कली कली शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद भीगी भीगी रातों में जिंदगी का सफर है यह कैसा सफर परबत के पीछे चंबेला गांव गांव में दो प्रेमी रहते हैं आदि गीतों की प्रस्तुति दी गई वही सामाजिक कार्यकता का भी सम्मान भी किया गया संगीत प्रेमी जनता ने सदाबहार गीतों का आनंद जमकर आनंद लिया स्वर साधना म्यूजिक ग्रुप की आयोजक प्रीति दीक्षित  ने जानकारी दी गई राजेश खन्ना के सदाबहार गीतों से कलाकारों ने समां बांधा कार्यक्रम समाजसेवी पं. हेमंत व्यास एवं वेणुकांता पंड्या की अध्यक्षता में हुआ।। पं. व्यास व वेणुकांता पंड्या का ग्रुप सदस्यों ने स्वागत किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे