शहर में अपराधो की रोकथान हेतु पुलिस अधिक्षक द्वारा कंट्रोल रूम पर ली गई बैठक।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में बढते अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु एवं अपराधो के त्वरित निकाल,असामाजिक तत्वों/गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु आज दिनांक 07-05-23 को पुलिस कंट्रोल रूम उज्जैन में मीटिंग ली गई।उक्त मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ इंद्रजीत बाकलवार एवं शहर के समस्त नगर पुलिस अधिक्षकगण थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधिक्षक उज्जैन द्वारा शहर कानून व्यवस्था,यातायात व्यवस्था को सुगम रूप से बनाए रखने हेतु, थाना क्षेत्र के गुंडे,बदमाशों,जिलाबदर,हिस्ट्रीशीटर की सक्रियता पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही करने एवं अवैध गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आर्म्स, जुआ सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध माफिया अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने, एवं सख्ती से वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग,गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे