केदारनाथ के कपाट खुलेः माइनस 6 डिग्री तापमान, 3 से 4 फीट बर्फबारी के बावजूद 8 हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी में धाम में विराजे बाबा केदारनाथ

Listen to this article

देहरादून, ‘हर-हर महादेव’ की गूंज के साथ मंगलवार सुबह 6:20 बजे चारों धाम में सबसे ऊंचाई (11 हजार फीट) पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। डोली से पहुंचे बाबा केदार को पहले भोग लगाया गया। इसके बाद पूजा-अर्चना से अगले छह महीने के लिए वे अपने धाम में विराजमान हो गए। रावल भीमा शंकर और मुख्य पुजारी शिव लिंग ने पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। • बर्फबारी के चलते सुबह तापमान माइनस 6 डिग्री था। बर्फ भी 3 से 4 फीट जमी थी। इसके बावजूद 8 हजार श्रद्धालु इस पावन मौके पर मौजूद रहे। • इंदौर के श्री हनुमंत ध्वज पथक संस्था के 40 युवाओं ने ढोल की थाप पर प्रस्तुति दी। एक ढोल 25 किलो का था। फोटो: अश्विनी राणा • चार धाम यात्रा के लिए 17 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू कर दी गई है। केदारनाथ में अगले 5 दिन बर्फबारी की आशंका है। सरकार ने कहा है कि मौसम को ध्यान में रख ही यात्रा शुरू करें। अब 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे। .

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे