देशभर में अपनी सशक्त लेखनी के लिए पहचाने जाते थे स्व.श्रीमाल.
जमीनी पत्रकारिता से जुड़े थे साथी
स्व.ललावत.
उज्जैनl स्वर्गीय ललित श्रीमाल अपनी सशक्त लेखनी के लिए देशभर में पहचाने जाते थे ,उन्होंने हिंदी पत्रकारिता कि हर चुनौती का सामना करते हुए दैनिक मध्यांचल को देशभर में स्थापित कियाl उज्जैन से लेकर देश-विदेश तक वह अपने विचारों को दैनिक मध्यांचल के माध्यम से आम पाठकों तक पहुंचाते थे ,उनका हम सबके बीच से चले जाना पत्रकारिता क्षेत्र का बड़ा नुकसान है और लंबे समय तक इसे भर पाना मुश्किल हैl उक्त उद्गार यहां प्रेस क्लब भवन तरणताल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके साथ कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार गणों ने व्यक्त किएl इसी प्रकार दैनिक समय जगत से लंबे समय तक जुड़े रहे प्रेस क्लब सदस्य हरिमोहन ललावत के स्वर्गवास पर भी पत्रकारों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की तथा उन्हें जमीनी पत्रकार बताते हुए हर वक्त पत्रकारिता के लिए संघर्ष करने वाला व्यक्तित्व बतायाl शुक्रवार को प्रेस क्लब भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा वरिष्ठ पत्रकार कामरेड रमेश चंद शर्मा ,राजेंद्र पुरोहित, दैनिक अक्षर विश्व के संपादक सुनील जैन अभय न्यूज़ अभय तिरवार ,सतीश गौड रामचंद गिरी राहुल कटारिया स्वर्गीय श्री माल के लंबे समय मित्र रहे यशवंत जैन आदि ने मंच से अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि उज्जैन की स्वर्णिम पत्रकारिता का अपना दौर रहा है और इसमें स्वर्गीय ललित श्रीमाल का अविस्मरणीय योगदान है, वह अपने संपादकीय कार्य के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक सेवाओं तथा संस्थाओं से जुड़े थे और उन्होंने अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया तथा अंतिम समय तक पत्रकारिता को सिंचित करते रहे l उनका महावीर जयंती पर इस दुनिया से निर्वाण कर जाना एक संयोग रहा किंतु पत्रकारिता क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी क्षति हैl पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों के पुत्र वरुण श्रीमाल तथा शुभम ललावत को ढांढस बंधाया तथा कहा कि प्रेस क्लब सदैव आपके साथ खड़ा है lइस अवसर पर रामचंद्र गिरी अभय तिरवार राहुल कटारिया ने भी अपने भाव व्यक्त किए तथा श्रीमाल साहब तथा हरिमोहन ललावत के साथ की गई पत्रकारिता के अनुभव को साझा कियाl श्रद्धांजलि सभा में
रवि सेन ,प्रदीप मालवीय, संजय शुक्ला, जितेंद्र सिंह ठाकुर ,अशोक त्रिपाठी ,भूपेंद्र भूतड़ा ,श्याम भारती, राहुल यादव, गोविंद प्रजापति, प्रणव नागर, पवन गरवाल, निलेश नागर, संजय बमने, दीपक टंडन, विजय सिंह ठाकुर, वरुण पंड्या ,अभिषेक नागर ,जयेश नागर ,संजय नागर, सहित पत्रकार गण मौजूद थे । अंत में श्रद्धांजलि सभा की समाप्ति प्रेस क्लब सह सचिव रवि सेन के द्वाराा की गई ।
2023-04-14