कांग्रेस नेता विवेक यादव को मिला पं. प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद

Listen to this article

उज्जैन | कांग्रेस नेता विवेक यादव के निवास पर पं. प्रदीप मिश्रा का पदार्पण हुआ। जहां आपने परिवार जनों के बीच भगवान शिव की आराधना में लीन होने का सभी से आग्रह किया। सभी परिजनों को आशीर्वाद दिया। वहीं विवेक यादव के जन्म दिवस पर पं. मिश्रा ने आशीर्वाद दिया व जन सेवा में लगे रहकर मानव सेवा करने का कहा। इस अवसर पर विवेक यादव ने बताया कि उनका परिवार सदा ही जन सेवा में लगा रहा है। मैं भी आमजन की समस्याओं के लिए संघर्ष करता आ रहा हूं। गरीब जनता के मकान न टूटे, उज्जैन के लोग भगवान महाकाल के सुलभ दर्शन कर सके सभी को निःशुल्क दर्शन मिले। इन व्यवस्थाओं के लिए संघर्षरत हूं।इसी उद्देश्य से यह संकल्प शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव ने स्थानीय मनोरमा गार्डन में आयोजित अपने जन्मदिन के समारोह में लिया ।राजनीतिक व्यक्ति के द्वारा जीवन के साथ और जीवन के बाद भी सेवा में लगे रहने का अनूठा संकल्प पूरा करने के उद्देश्य से अपनी देह दान करने का साहसिक निर्णय लिया उनका कहना है कि देह दान से किसी का जीवन तो बच सकता है वही मनुष्य देह चिकित्सा शिक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है इसलिए मेरे द्वारा यह संकल्प लिया गया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे