उज्जैन*महापौर ने गंभीर डेम का निरीक्षण कर देखी, जल आपूर्ति की स्थिति*

Listen to this article

उज्जैन: उज्जैन शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के साथ ही नागरिकों को पेयजल को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, जलकार्य समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी एवं पीएचई के अधिकारियों के साथ गंभीर डेम का निरीक्षण करते हुए जल आपूर्ति की स्थिति देखी।
ग्रीष्म ऋतु में शहर में जल प्रदाय व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, जल कार्य समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने पीएचई के अधिकारीयों के साथ गंभीर डेम का निरीक्षण किया तथा डेम के जल स्तर के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।
महापौर श्री टटवाल को पीएचई के अधिकारीयों ने बताया कि गंभीर डेम में वर्तमान 775 एमसीएफटी जल स्तर है एवं प्रतिदिन 9 एमसीएफटी पानी शहर में सप्लाई किया जाता है, यदी इस तरह से प्रतिदिन जलापूर्ति की जाए तो 75 दिन का पानी गंभीर डेम में शेष है। इस पर महापौर श्री टटवाल ने कहा कि शहरवासियों को जलापूर्ति की समस्या ना हो ऐसी व्यवस्था की जाए, यदि एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जाती है तो 111 दिन तक शहर में जलआपूर्ति की जा सकती है इस पर भी विचार किया जाएगा।
वर्तमान में शहर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बड़ी है साथ ही बढ़ती जसंख्या के मान से प्रतिदिन जल सप्लाई व्यवस्था भी की जा रही है होटलों, धर्मशाला में भी श्रद्धालुओं की तादाद बड़ी है। इस हेतु भी जल आपूर्ति निगम द्वारा ही की जा रही है, पानी के अपव्यय को रोकने के लिए पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लीकेज की समस्या को रोका जाए, पेयजल सप्लाई के समय पानी के अपव्यय को रोकना शहरवासियों का भी कर्तव्य है पानी को व्यर्थ ना बहाएं।
निरीक्षण के दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री मनोज खरात, श्री एस. के. लाड उपस्थित थे।
-ः-ः-ः-ः-
*निगम आयुक्त ने लाडली बहना योजना के अवेदनों की प्रगति की समीक्षा की*
उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन प्रविष्ठि की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के नोडल अधिकारी श्री आर.एस. मण्डलोई, डीपीओं श्री सिद्धकी जी, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, सीडीपीओं, झोनल अधिकारीयों आदि के साथ लाडली बहना योजना की आवेदन प्रविष्टि की प्रगति की समीक्षा की गई बैठक में प्रजंटेशन के माध्यम से वार्ड वार योजना की समीक्षा की गई एवं झोनल अधिकारी, सीडीपियों से आवेदन पंजीयन, ई-केवाईसी की जानकारी प्राप्त की गई। निगम आयुक्त श्री सिंह द्वार बैठक में निर्देशित किया कि आंगनवाडी कार्यकरता प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक घर-घर जाकर पंजीयन का कार्य करेगी साथ ही महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी लाडली बहना योजना अन्तर्गत घोषित अवकाश रविवार को छोड कर शेष दिन कार्य करेंगे। जिन वार्डो मंे प्रगती कम है वहां कार्य करते हुए प्रगती बड़ाई जाएं साथ ही बैठक में अनुपस्थित सुपवाईजरो एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश डीपीओं को दिए। आर्दश शिविर स्थलों पर निगम द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था की गई है उन शिविर स्थलों पर प्रगति बढ़ाई जाए साथ ही कार्य को गंभीरता से किया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती नीता जैन, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पूजा गोयल, सीडीपीओं, झोनल अधिकारी, सूपवाईजर, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे