उज्जैन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेस्ट लाईफ स्टाईल एपेरल फैक्टरी का अवलोकन किया*

Listen to this article

उज्जैन 06 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन प्रवास के दौरान 6 अप्रैल की शाम को देवास रोड नागझिरी स्थित (सोया प्लांट परिसर) बेस्ट लाईफ स्टाईल एपेरल फैक्टरी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने फैक्टरी में लगी फ्लेट लॉक मशीन, ओवर लॉक मशीन, सिंगल निडिल लॉक स्टीच मशीन पर प्रशिक्षण ले रही युवतियों से जानकारी प्राप्त की और उनसे पूछा कि बेटियां आपको रोजगार मिला। इस पर युवतियों ने कहा मामाजी रोजगार मिला है। मुख्यमंत्री ने फैक्टरी के पूरे हॉल का निरीक्षण किया। हॉल में लगी ऑटोमैटिक कपड़े काटने की मशीन का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री धीरेंद्र मालानी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आर.राजकुमार से फैक्टरी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि फैक्टरी में अत्याधुनिक मशीनों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों में महिला आईटीआई, जनशिक्षा केन्द्र, भारतीय ज्ञानपीठ, सिलाई कढ़ाई की जानकार युवतियां थी। वर्तमान में 100 युवतियां ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है। फैक्टरी का विशाल हॉल लगभग डेढ़ लाख वर्गफीट में निर्मित है। उक्त हॉल में अत्याधुनिक मशीनें एवं ऑटोमैटिक कपड़े काटने की मशीनें लगाई जायेगी। वर्तमान में लगभग 20 प्रतिशत अत्याधुनिक सिलाई मशीनें लगी है। अब जल्द ही और मशीनें लगेगी।
मुख्यमंत्री के अवलोकन के पूर्व केन्द्रीय टेक्सटाईल एवं रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश ने भी फैक्टरी में लगी मशीनों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षण के बारे में एवं रोजगार के बारे में चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय टेक्सटाईल एवे रेल राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश के अवलोकन के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान, श्री विवेक जोशी, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री जगदीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेन्द्र गादिया, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री धीरेंद्र मालानी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आर.राजकुमार आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे