गुरु मां कंचन गिरि महाराज दशनाम जूना अखाड़ा ने शहरवासियों से हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि व शुभ गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामना के साथ बधाई दी

Listen to this article

मेरा आप सबसे विनम्र निवेदन है कि गर्वित हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2080 (22 मार्च, 2023 बुधवार) को अपना नववर्ष है साथियों, हमारा हिन्दू वर्ष नवसंवत्सर- गुड़ी पड़वा चैत्र प्रतिपदा को प्रारंभ होता है, घर पर मंगल ध्वनि के लिए “शहनाई” अथवा अन्य कोई वाघ यंत्र बजायेंआसपास रहने वालों को तिलक लगाकर. नीम, गुड़, धनिया का विवरण करें।. घर पर रंगोली बनायेंउस दिन ये कार्य अवश्य करें.
1. पीला या भगवा वस्त्र पहनें.
2. मस्तिष्क पर तिलक अवश्य लगायें.
3. घर पर मिष्ठान्न बनायें.
4. घर की छत पर भगवा झंडा अवश्य लगायें.
5. रात्रि को घर पर घर के बाहर दीप अवश्य जलायें.
6. कम से कम 11 लोगों को मिलकर या फोन कॉल पर नववर्ष की शुभकामनाएँ देवें और उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें.
🚩जय श्री राम🚩 साध्वी कंचन गिरि माॉ 🙏🙏💐💐

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे