उज्जैन । मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला संगठन उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारंपरिक गणगौर उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवम् धूम-धाम के साथ मनाया । परंपरागत रूप से उज्जैन के क्षीरसागर उद्यान से निकले फूलपाती चल समारोह में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज की महिलाएं एवम् युवतियां नाचते गाते चल रही थी ।यह चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ ढाबारोड स्थित स्वर्णकार धर्मशाला पर पहुंचा । इस भव्य चल समारोह (फूलपाती) का जगह जगह समाजजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । स्वर्णकार धर्मशाला में महिला संगठन अध्यक्ष रजनी सोनी सचिव शीला सोनी उपाध्यक्ष उषा सोनी, ज्योति सोनी, अनिता सोनी, प्रियंका सोनी, छाया सोनी, अर्चना सोनी, रोमा सोनी, किरण सोनी, शीतल सोनी, मंजू सोनी, राधिका सोनी, स्वीटी सोनी, सविता सोनी, ममता सोनी आदि ने समाज की नव-विवाहित बहुओं का स्वागत सम्मान कर उपहार भेट किए
समाज की समस्त महिलाओं ने संगठन सचिव श्रीमती शीला श्यामसुन्दर सोनी को वर्ष 2023- 24 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित किया गया । इस अवसर पर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश सोनी संरक्षकगण बुद्धि प्रकाश सोनी, शिवनारायण सोनी युवा संगठन अध्यक्ष आशीष सोनी सहित महिला संगठन की निवृतमान अध्यक्ष रजनी सोनी, संरक्षक सुमित्रा सोनी, रजनी सोनी उपाध्यक्ष उषा सोनी, ज्योति सोनी, अनिता सोनी प्रियंका सोनी, छाया सोनी अर्चना सोनी, रोमा सोनी, किरण सोनी, शीतल सोनी मंजू सोनी, सविता सोनी ममता सोनी आदि लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शीला सोनी का पुष्प मालाओं से स्वागत कर बधाइयां दी इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे ।
2023-03-20