उज्जैन महाकाल मानव सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु माँ कंचन गिरि जी महाराज पंच नाम दस जूना अखाड़ा ने धार्मिक यात्रा को लेकर बताया

Listen to this article

. कंचन गिरी जी महाराज पंच नाम दस जूना अखाड़ा महाकाल मानव सेवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनांक 1 मार्च बुधवार को अपने तीन शिष्यों मिशीगन अमेरिका के सुनील कुमार पत्नी चंपावती आनंद एवं गुरु मां की शिष्या कल्याणी मोहिथा के साथ उज्जैन में महाकालेश्वर बाबा की भस्म आरती में सम्मिलित हुए है उज्जैन प्रयास के द्वारा दौरान कंचन गिरी जी महाराज ने बताया कि मेरे शिष्य आनंद कुमार और पत्नी चंपावती आनंद की परेशानी को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में भस्मा आरती पूजन पाठ जलाअभिषेक एवं मां बगलामुखी का यज्ञ भी करवाया वही सवा लाख जाप भी करवाए गए सुनील कुमार आनंद ने कहा की मे डिटवा एक शहर है वहां से मैं आया मुझे सनातन धर्म के विषय में कुछ पता ही नहीं था पर यहां महाकालेश्वर मंदिर में भस्मा आरती भी किया और एक तरह का नया एक्सपीरियंस मिला मैंने गढ़कालिका काल भैरव सांदीपनि आश्रम सभी जगह के दर्शन करके मैं और पत्नी धन्य हो गयेे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे