जोन अध्यक्ष और पार्षदों ने तरणताल का निरीक्षण किया, जल्द शुरू होगा स्वीमिंग पुल । वही बच्चों के लिए लगाएंगे ट्रेनिंग कैंप महानंदा नगर स्पोट्र्स एरिना स्थित स्वीमिंग पूल मे।

Listen to this article

जोन अध्यक्ष और पार्षदों ने तरणताल का निरीक्षण किया, जल्द शुरू होगा
उज्जैन | देवास रोड स्थित तरणताल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, इसके लिए जोन 4 के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहर ने पार्षदों व निगम अधिकारियों के साथ तरणताल का निरीक्षण करते हुए यहां की वस्तुस्थिति देखी। निगम द्वारा इसका पुनर्निर्माण कर यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल बनाया जाना है। इसके निर्माण में आ रही कुछ रुकावटों के लिए महापौर ने सभी के साथ बैठक कर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में तरणताल का निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थित को देखा, जिससे महापौर को अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान पार्षद कैलाश प्रजापत, जोन अधिकारी मनोज राजवानी, उपयंत्री विधु कौरव, मुकुल मेश्राम, बालकृष्ण पटेल, राजा कालरा, विकास मालवीया मौजूद थे
स्वीमिंग पुल में बच्चों के लिए लगाएंगे ट्रेनिंग कैंप महानंदा नगर स्पोट्र्स एरिना स्थित स्वीमिंग पूल के नए स्वरूप का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल ने किया। तैराकी संघ अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया स्वीमिंग पुल में बच्चों के लिए शीघ्र ही ट्रेनिंग कैंप लगाएंगे। इसमें बच्चों को प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे