*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 66 ऑल इंडिया मीट प्रतियोगिता में उज्जैन पुलिस की ओर भाग लेने वाले विजेताओं को किया सम्मानित एवम् उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं*

Listen to this article

*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 66 ऑल इंडिया मीट प्रतियोगिता में उज्जैन पुलिस की ओर भाग लेने वाले विजेताओं को किया सम्मानित एवम् उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी शुभकामनाएं*
*थाना नागझिरी में पदस्थ उप निरी कु.चांदनी गौड़ व एस.पी ऑफिस में पदस्थ उप निरी. श्री जामसिंह चौंगड़, सहायक उप निरी. श्री विनोद राठौर द्वारा ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में रनिंग शील्ड,सिल्वर व कांस्य मेडल प्राप्त कर बढ़ाया था उज्जैन पुलिस का गौरव*।
*उज्जैन पुलिस की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए तीनों अधिकारियों द्वारा कुल चार (एक रनिंग शील्ड,दो सिल्वर एवम एक कांस्य) पदक प्राप्त किए*
आज दिनांक 24.02.23 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय उज्जैन में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन *श्री संतोष कुमार सिंह*, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज उज्जैन *श्री अनिल सिंह कुशवाह*, पुलिस अधीक्षक *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* , एफ.एस.एल अधिकारी *श्री मति प्रीति गायकवाड़* द्वारा 66वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में उज्जैन पुलिस की ओर प्रतिनिधित्व करने वाले विजेताओं *उप निरी श्री जाम सिंह चौंगड,उप निरी. सुश्री चांदनी गौड़, सउनि श्री विनोद राठौर* को प्रतियोगिता में एक रनिंग शील्ड,दो सिल्वर एवम एक कांस्य मेडल प्राप्त कर उज्जैन पुलिस का गौरव बढ़ाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया एवम उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई
जैसा कि विदित है कि 66वी ऑल इंडिया ड्यूटी मीट इस वर्ष भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित हुई जिसमे उज्जैन पुलिस की ओर से थाना नागझिरी में पदस्थ *सुश्री उनि चांदनी गौड़* द्वारा फॉरेसिंक साइंस में सिल्वर व सांइटिफिक एडस टू इन्वेस्टिगेशन इवेंट के मेडिको लीगल ओरल टेस्ट में ब्रांज (कांस्य) मेडल (कुल दो) प्राप्त किए तथा एस.पी ऑफिस उज्जैन में पदस्थ *उप निरी श्री जाम सिंह चौंगड* द्वारा वीडियो ग्राफी में रनिंग शील्ड तथा *सउनि श्री विनोद राठौड़* पुलिस क्राइम सीन फोटो ग्राफी में मध्य प्रदेश को द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।
*इस प्रकार उज्जैन पुलिस की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए तीनों अधिकारियों द्वारा कुल चार (रनिंग शील्ड,दो सिल्वर एवम एक कांस्य) पदक प्राप्त किया*

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे