*इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड  रिकार्ड में अपने हुनर के दम पर नाम दर्ज कराने वाले शहर के युवा आदित्य देवड़ा करेंगे पत्रकारों से चर्चा*प्रेस क्लब तरणताल पर जानकारी देते हुए बताएं

Listen to this article

आज टीवी History TV 18 omg yeh hai mera India aaj sham 8 bje में दिखेगा शहर के आदित्य का हुनर इंडिया बुक, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुके है नाम उज्जैन। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपने हुनर के दम पर नाम दर्ज कराने वाले शहर के युवा आदित्य देवड़ा के साथ अब एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। एक साथ 28 कैंचियो का इस्तेमाल कर हेयर कट करने वाले आदित्य देवड़ा के हुनर को आज शाम हिस्ट्री टीवी 18 के ख्यात शो ओएमजी ये है मेरा इंडिया शो में दिखया जाएगा। इस शो का प्रसारण दिनाक 23 फरवरी 2023 रात 8 बजे होगा। 26 साल के युवा आदित्य देवड़ा दोनों हाथों में एक साथ 28 कैंचिया पकड़कर हेयरकट कर करते है। दुनिया में दूसरा ऐसा कोई उदाहरण नहीं है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी कर रहे अलखधाम नगर निवासी आदित्य देवड़ा का फ्रीगंज में क्रिएशन वर्ल्ड द यूनिसेक्स सेलून है। उनके पिता श्री जगदीश देवड़ा और बड़े भाई रोहित व जयेश देवड़ा भी इस काम से जुड़े है। महज 18 साल की उम्र से ही हेयर कटिंग के काम से जुड़े आदित्य परंपरागत काम में भी नए प्रयोग करते रहते है। एमबीए पास आउट आदित्य अपने अनोखे हुनर के दम पर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके है। उनके इसी हुनर से प्रभावित होकर टीवी शो ओएमजी ये है मेरा इंडिया की टीम ने उनसे संपर्क किया था। यह टीम पिछले दिनों शूट करने उज्जैन आई थी। ख्यात एंकर कृष्णा अभिषेक टीवी शो के जरिए अभिषेक के जरिए आदित्य अपने हुनर को अब पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में जगदीश देवड़ा रोहित देवड़ा जयेश देवड़ा उपस्थित है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे