उज्जैन . वार्ड क्रमांक 19 की विकास यात्रा की शुरुआत आज सुबह विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट से हुई वार्ड के विभिन्न मार्गो से होती हुई विकास यात्रा सामुदायिक भवन पहुंची जहां निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. ।
आज सुबह 10:00 बजे वार्ड क्रमांक 19 की विकास यात्रा विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे से शुरू हुई जो मेट्रो टॉकीज की गली निजातपुरा से होती हुई पुलिस कॉलोनी के पास स्थित सामुदायिक भवन पहुंची यहां पर निराकरण शिविर का आयोजन किया गया विधायक पारस जैन ने नागरिकों की समस्या सुनी और उन्हें हाथों-हाथ अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश दिए इस दौरान शिविर में लाडली लक्ष्मी बेटियों को प्रमाण पत्र बांटे गए और अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को दिए गए । इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 की विकास यात्रा की शुरुआत सुदामा नगर से हुई यहां सबसे पहले विधायक पारस जैन एवं महापौर मुकेश टटवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने 48 लाख की लागत से बने वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण किया इसके बाद विकास यात्रा शुरू हुई जो सुदामा नगर आगर रोड उत्तम नगर राजनगर होती हुई महाकाल परिसर पहुंची यहां पर निराकरण शिविर का आयोजन किया गया । विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र विधायक पारस जैन सभी को प्रदान किए यात्रा में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, यात्रा प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, ओम जैन, ओम अग्रवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पार्षद गब्बर भाटी, राजेश बाथमज़ सुशील श्रीवास, सुरेंद्र सांखला, मंडल अध्यक्ष नितिन गौर, सुभाष डोडिया एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण कार्यकर्ता मौजूद थे ।
———————————————
*उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने आज 3 वार्डों में विकास यात्रा निकाली, विकास यात्रा के दौरान विज्ञान प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर लेब का शुभारम्भ किया*
उज्जैन 14 फरवरी। प्रदेश के जिलों में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले में भी विकास यात्रा निरन्तर जारी है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव आज उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उज्जैन शहर के वार्ड-34, 35 एवं 36 में विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा में उच्च शिक्षा मंत्री का क्षेत्रवासियों ने आत्मीय स्वागत किया। विकास यात्रा के प्रारम्भ में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने चारधाम मन्दिर के सामने वार्ड-34 में शाउमावि माधवगंज में क्षेत्रवासियों को सम्बोधित कर सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने शाला के छात्रों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर प्रमाण-पत्र, क्षेत्र के वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन के प्रकरण वितरित किये।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने मंगलवार 14 फरवरी को पूर्वाह्न में विकास यात्रा के प्रारम्भ कार्यक्रम के दौरान शासकीय उमावि माधवगंज में विज्ञान प्रयोगशाला एवं कम्प्यूटर लेब का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ कम्प्यूटर का ज्ञान देना भी बहुत जरूरी है। शाला के प्राचार्य श्री ब्रजमोहन सिंह परिहार एवं शिक्षकों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान सर्वश्री इकबाल सिंह गांधी, विजय चौधरी, वीरेंद्र कावड़िया, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री ने विकास यात्रा का प्रारम्भ सर्वप्रथम माधवगंज से होते हुए जयसिंहपुरा, वार्ड-35 गधा पुलिया, शान्तिपुरा होते हुए वार्ड-36 विवेकानंद कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया।
–