उज्जैन की प्रथम लोक अदालत का शुभारंभ आज रविवार को प्रधान सत्र न्यायाधीश श्री आर के वाणी द्वारा सरस्वती पूजन अर्चना कर उद्घाटन किया,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन सहित संपूर्ण न्यायधीश और न्यायालय के कर्मचारी एवं वकीलों की उपस्थिति में संपन हुआ

Listen to this article

उज्जैन 11 फरवरी। शनिवार को जिला न्यायालय भवन में प्रधान सत्र न्यायाधीश श्री आर के वाणी के द्वारा वर्ष 2023 की पहली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन, लोक अदालत के संयोजक एवं विशेष न्यायाधीश श्री अशवाक अहमद खान, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री वीके गुप्ता,जिला न्यायाधीश गण श्री संतोष प्रसाद शुक्ला, श्री जितेंद्र कुशवाहा, श्री शशिकांत वर्मा, श्री संजय राज ठाकुर, श्री सुनील कुमार शोक, श्री आदेश कुमार जैन, श्रीमती कीर्ति कश्यप, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री वीरेंद्र जोशी,श्री राजेश जैन, श्री विनायक गुप्ता, सुश्री शिवांगी श्रीवास्तव, श्री वीरेंद्र वर्मा, सुश्री अंकिता प्लास,सहित समस्त न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता पंडित राजेश जोशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेश मंडलोई,अभियोजन अधिकारी गण, लीड बैंक मैनेजर श्री संदीप अग्रवाल, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक,विद्युत विभाग के अधिकारी गण, पैरालीगल वालंटियर्स और काफी संख्या में समस्त न्यायालयीन कर्मचारी मौजूद थे ।न्यायालय में लंबे समय से चल रहे प्रकरणों का निराकरण कर ऐसे 3 दंपतियों को मिलाया गया एक दूसरों को वरमाला पहना कर दांपत्य जीवन जीने की समझाइश दी गई राजीनामा योग्य लंबित अथवा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते के माध्यम से राजीनामा के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया न्यायालय में लंबित प्रकरण जैसेः- दीवानी, आपराधिक, चेक बाउंस, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, पारिवारिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण, विद्युत प्रकरण, श्रम एवं रोजगार, मनी रिकवरी, जनपयोगी लोक अदालत जैसेः- समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण तथा बैंक रिकवरी, बिजली संबंधित प आदि प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे