पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* ,नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग माधवनगर) *श्री विनोद कुमार मीणा* , के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेन्द्र गौतम* , रक्षित निरीक्षक *श्री जय प्रकाश आर्य* के नेतृत्व में जिला पुलिस लाईन उज्जैन में सामुदायिक भवन में एक सम्मान समारोह व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विगत वर्ष 2022 में युवाओं को धार्मिक आयोजनों विशेषकर श्रावण की सवारियॉं, शाही सवारी/महाशिव रात्रि जैसे भव्य त्यौहारों में पूरे जोश और जुनून व अनुशासनात्मक ढंग से वृहद स्तर पर पुलिस को सहयोग करने के लिए प्रशस्ति प्रपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा आगामी कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु दिशा निर्देश देकर प्रशिक्षण दिया गया और आगामी सुरक्षा व्यवस्था में और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया । समारोह के पश्चात् समस्त युवाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
2023-02-09