उज्जैन . उज्जैन उत्तर की विकास यात्रा के आज पांचवे दिन विकास यात्रा की शुरुआत ज्योतिबा फुले उद्यान से कर वार्ड क्रमांक 4 में सवा दो करोड़ के भूमि पूजन और और लोकार्पण विधायक पारस जैन एवं भाजपा नेताओं ने किया ।
इंदिरा नगर चौराहे पर स्थित ज्योतिबा फुले उद्यान से वार्ड क्रमांक 4 की विकास यात्रा की शुरुआत की गई विकास यात्रा इंदिरा नगर चौराहे से शुरू होकर राजेंद्र नगर पुष्पांजलि नगर ट्रेंचिंग ग्राउंड होते हुए नवनिर्मित क्षीरसागरहायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची यहां नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया यह स्कूल भवन 1.25 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है इसके अलावा यहीं पर विधायक पारस जैन ने 1 करोड़ रुपये रुपए की लागत से बनने वाली वार्ड की सड़कों का भी भूमि पूजन किया ! इसके बाद दोपहर में वार्ड क्रमांक 3 की विकास यात्रा आगर रोड नाके के माता मंदिर के यहां से शुरू हुई और मंगल कॉलोनी में भूमि विकास यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने स्वागत किया और सरकार की योजनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया इस दौरान निराकरण शिविर में बिजली बिल पेंशन प्रकरण स्वनिधि के प्रकरण और अन्य कई प्रकरणों का निराकरण भी किया गया ! यात्रा में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद थे । यात्रा में नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा प्रदीप पांडे, ओम जैन, इकबालसिंह गांधी, राजेंद्र भारती, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, यात्रा प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल, मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान, पार्षद बबीता घनश्याम गोड, पंकज चौधरी उपस्थित थे । जानकारी सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।
–