*सन्त रविदास ने सामाजिक समरसता की बात कही है -महापौर श्री टटवाल, विक्रम वि.वि. के स्वर्ण जयन्ती हॉल में रविदास जयन्ती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया*

Listen to this article

उज्जैन 05 फरवरी। सन्त रविदास जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि सन्त रविदास ने सामाजिक समरसता की बात कही है। उन्हीं की शिक्षा को आत्मसात करते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान निरन्तर कार्य कर रहे हैं। श्री टटवाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान से देश चल रहा है। हम सबको मिलकर देश और समाज का विकास करने में सहयोग करना चाहिये। कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों एवं सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अभ्यर्थियों व महिला बाल विकास के हितग्राहियों को अतिथि द्वारा प्रशंसा-पत्र वितरित किये गये।
जिला संयोजक श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्वर्ण जयन्ती सभागृह में आज सन्त रविदास जयन्ती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय मौजूद थे। कार्यक्रम में आरम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अतिथियों का स्वागत डॉ गिरधर मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक श्री अजय गंगोलिया द्वारा सन्त रविदास की भजन की प्रस्तुति दी गई। छात्राओं द्वारा महाकाल लोक पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार श्री सर्वेश यादव, आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री दीपक वैश्य एवं अन्य अतिथिगण मौजूद थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे