*भाजपा द्वारा नगर के सभी 9 मंडलों की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न* *विकास यात्रा व बूथ विस्तारक अभियान पार्ट 2 की तैयारी एवं आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श हुआ, बनी कार्य योजना*

Listen to this article

भारतीय जनता पार्टी उज्जैन नगर के सभी 9 मण्डलों में कार्यसमिति की बैठक नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रत्येक विधानसभा में विकास यात्रा व विस्तारक योजना पार्ट 2 सहित संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए चलाए जा रहे अभियानों तथा आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते हुए समर्पण भाव से पार्टी के लिए कार्य करते रहना चाहिए। साथ ही पदाधिकारियों को संगठन विस्तार की दृष्टि से प्रवास करना चाहिए l प्रवास से ही संगठन का विस्तार होता है साथ ही कार्यकर्ता से परिचय विश्वास और परस्पर संबंधों की भावना विकसित होती है l उत्तर दक्षिण विधानसभा के सभी वार्डों में आरंभ होने वाली विकास यात्रा में सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें सभी की सहभागिता विकास यात्रा में रहे व संगठन विस्तार की दृष्टि से शहरी केंद्र पर बूथ विस्तारक अभियान पार्ट 2 के तहत बूथ अध्यक्षों, बूथ समितियों, पन्ना प्रमुखों, बीएलए सहित  बूथ को मजबूत करने का कार्य करेंगे । मंडल कार्यसमिति की बैठकों में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश तटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे