उज्जैन के हासामपुरा में शिव ज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल का शुभारंभ

Listen to this article

उज्जैन | स्वामी नारायण मंदिर ट्रस्ट वड़ताल द्वारा हासमपुरा में बनवाए गए भव्य शिव ज्ञान मोतीलाल आई हॉस्पिटल का सोमवार को शुभारंभ हुआ। गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह सहित संत राकेश प्रसाद जी महाराज ने किया। अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह वर्चुवल रूप से कार्यक्रम में जुड़े थे। करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से बने आई अस्पताल में न्यूनतम दरों पर इलाज मिल सकेगा। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की तरह बने शिव ज्ञान मोतीलाल आई अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर शहर के साधु-संतों के साथ-साथ स्वामी नायरायण मंदिर से कई संतों की उपस्थिति में ब्रिटेन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया से आए एनआरआई भक्तों एवं उज्जैन के दानदाता काशीराम पाटीदार का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने अस्पताल बनवाने में बड़ा योगदान दिया है। अस्पताल का संचालन श्री स्वामीनारायण संप्रदाय वड़ताल गुजरात द्वारा किया जाएगा। शहर से करीब 10 किमी दूर चिंतामण जवासिया मार्ग पर श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2017-18 में अस्पताल का निर्माण शुरू किया गया था। करीब साढ़े तीन बीघा क्षेत्र में फैले अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। 50 बेड के इस अस्पताल में दो मोड्यूलर सहित तीन ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट, लैब, कैटिन, मेडिकल, पार्किंग, डॉक्टर व सहयोगी स्टॉफ रूम आदि की सुविधाएं रहेगी अस्पताल एक हफ्ते बाद शुरू होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे