सट्टा खिलाने वालों पर उज्जैन पुलिस की कार्यवाही बिग बैस लीग क्रिकेट मेलबर्न स्टार और सिडनी थण्डर के मैच पर चल रही थी खईवाली। तीन कुख्यात सट्टा खाईवाल पुलिस गिरफ्त में। तीनों आरोपियों का जीवाजी गंज थाने से जुलूस निकाला गया

Listen to this article

उज्जैन आज बुधवार दिनांक को 25.लाखो के हिसाब के साथ नगदी 83 हजार रुपये 08 मोबाईल फोन, 01 रिकार्डिंग डिवाईस मय चार्जर स्वीच पेनल कैल्कुलेटर, पेन जप्त। कुल जप्त मश्रुका का किमत 1,17,930 रूपये है। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा सटटा / जुआ जैसे अपराध करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक आनन्द, प्रभारी क्राईम सेल श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन में काईम सेल व थाना जीवाजीगंज की टीम ने दबिश देकर 03 आरोपियों को सटटा संचालित करते रंगे हाथों पकड़ा। घटना का संक्षिप्त विवरण आज दिनांक 25 को क्राईम सेल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात आरोपी निवासी निजातपुरा अपने अन्य दो साथियों के साथ जीवाजीगंज थाना क्षेत्र शास्ताबाद की गली में बिग बैस लीग क्रिकेट मेलबर्न स्टार और सिडनी थण्डर के मैच पर बड़े स्तर पर क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहा है। मुखबिर सूचना पर काईम टीम व थाना जीवाजीगंज ने संयुक्त कार्यवाही कर उक्त स्थान पर दबिश दी जहाँ बिग वैस लीग क्रिकेट मेलबर्न स्टार और सिडनी थण्डर के मैच पर सट्टा खईवाली करते हुए 03 आरोपियो निवासी निजातपुरा आदतन अपराधी जयसिंहपुरा शास्ताबाद की गली भार्गव चौराहा) को अभिरक्षा मे लिया गया। जिस पर थाना जीवाजीगंज में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट व 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों के कब्जे से 08 मोबाईल फोन 01 रिकार्डिंग डिवाईस मय चार्जर, स्वीच पैनल कल्कुलेटर पेन तथा लाखों के लेन-देन का हिसाब व नगदी 83 हजार रूपये जप्त किये गये। सराहनीय भूमिका उक्त घटना में थाना प्रभारी जीवाजीगंज निरी गगन बादल, काईम सेल के उनि संजय यादव, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतीक यादव, प्रआर कृपाशंकर सूर्यवंशी, प्रआर सोमेन्द्र दुबे, आर० जितेन्द्र पाटीदार, आर० कपिल राठौर आर० बलराम सिंह गुर्जर आर० अंकित चौहान, आर० अनीस मंसुरी, सैनिक सुनिल सिंह तथा थाना जीवाजीगंज से सउनि अमरसिंह निगवाल, प्रऔर अशोक गौड और मनीष एवं आर श्याम की सहरानीय भूमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे