भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नगर द्वारा भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में आगामी 5 फरवरी रविदास जयंती को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में मोर्चा द्वारा तय किया गया कि सभी 9 मंडलों में रविदास जयंती मनाई जाएगी जिसमें वरिष्ठजन एवं प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा एवं जयंती की शाम को राम घाट पर स्थित संत श्री के मंदिर पर महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि रविदास जयंती को लेकर मुख्यमंत्री जी ने अपने निवास पर सभी समाज के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित कर कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सुझाव लिए, मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय एवं सभी जनपद में रविदास जयंती के कार्यक्रम शासन द्वारा आयोजित किए जाएंगे, महापौर मुकेश टटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी 9 मंडलों में रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान करना चाहिए। बैठक में डॉक्टर प्रभुलाल जाटवा, झोन अध्यक्ष पुरुषोत्तम मालवीय, सुरेंद्र मेहर सहित मोर्चा के नगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन महामंत्री सुनील चावण्ड एवं आभार महामंत्री अनिल सिंदल ने माना । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।
2023-01-21