*विद्यार्थीयों को परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं, बिना तनाव परीक्षा देना चाहिए – अनिल फिरोजिया* *प्रधानमंत्री मोदी जी की एग्जाम वारियर्स पुस्तक पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न*

Listen to this article

उज्जैन/ विद्यार्थियों को परीक्षा से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है विद्यार्थियों को भी हमेशा जिस प्रकार हम आनंद के रूप में कार्य करते हैं परीक्षा को भी उसी प्रकार से लेना चाहिए यह बात हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कही है । यह बात स्थानीय कीर्ति मंदिर परिसर में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री की पुस्तक एग्जाम वारियर्स पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कही ।
प्रतियोगिता के प्रदेश प्रभारी पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा जिस प्रकार हमारी मां जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमें पाथेय के रूप में खाना आदि देती है और जब हम परीक्षा देने जाते हैं तो दही शक्कर खिलाती है उसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी आगामी दिनों में आयोजित परीक्षा में देश के बच्चों को तनाव से मुक्त करने के लिए एग्जाम वारियर्स नामक पुस्तक निकाली है । इस पुस्तक में उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा से कैसे निपटा जा सकता है और इसमें तनाव नहीं आनंद के रूप में निपटे इस बात पर जोर दिया है । वहीं पुस्तक में उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों के लिए भी एक अध्याय दिया है जिसमें परीक्षा के समय बालकों को विद्यार्थियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए और किस प्रकार उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए इन बातों को इस पुस्तक में विस्तृत रूप से दिया गया है ।
कार्यक्रम के प्रभारी जी एल परमार ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता अवंतिका यूनिवर्सिटी के सौजन्य से आयोजित की गई । जिसमें कुल 550 विद्यार्थी शामिल हुए । इस आयोजन में प्रथम द्वितीय तृतीय एवं 30 अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए । कार्यक्रम में शिप्रा आर्ट कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी की लाइव पेंटिंग का प्रसारण भी किया गया । साथ हीपरीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांह 11 बजे से सीधे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से जुड़ेंगे, जिसका कार्यक्रम विद्यालयों में प्रसारित किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा एक स्कूल बैग भी विजेता छात्रों को भेंट किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव , सांसद श्री अनिल फिरोजिया , पूर्व सांसद एवं परीक्षा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय , पूर्व विधायक राजेंद्र भारती , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालुहेड़ा , महापौर मुकेश टटवाल , भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी थे । अतिथियों द्वारा सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर श्री जगदीश अग्रवाल ,श्री ओम जैन, श्री विशाल राजोरिया , श्री सत्यनारायण खोईवाल , अमय आप्टे , राकेश पंड्या सहित कार्यक्रम के संयोजक जीएल परमार , कल्याण शिवहरे ,अजय जागरी , रितेश जटिया , प्रदीप शर्मा , राम शर्मा , राहुल राज पाढ़ी, नितेश गुर्जर , धर्मेश श्रीवास्तव , अमित सक्सेना उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे