उज्जैन श्री मौन तीर्थ पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. सुमन भाईजी रविवार को भाईजी से श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज बन गए। गंगाघाट स्थित आश्रम में – आयोजित पट्टाभिषेक कार्यक्रम में ● पंचायत अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने महामंडलेश्वर की विधि करवाई। इस दौरान 13 अखाड़ों के प्रमुख और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलालजी, रास्वंस के मालवा प्रांत के प्रचारक बलिराम पटेल, महापौर मुकेश टटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक रामलाल मालवीय, निगम सभापति कलावती यादव, अनिल जैन कालूहेड़ा, मदनलाल लावत उपस्थित थे। शुरुआत में बंगाली महिलाओं ने शंखनाद किया। इसके बाद निकाली शोभायात्रा में भस्म मंदाकिनी पुरी माता व वाल्मिकी रमैया भक्त मंडली ने डमरू और धाम के बाल योगी उमेश नाथजी मंजीरों की धुन से वातावरण धर्ममय कर दिया। अभा अखाड़ा परिषद के अखाड़ा परिषद स्थानीय कार्यालय राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्रपुरीजी महाराज और पंचायत अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव रामरतनगिरिजी महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद जी महाराज के साथ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज शोभायात्रा के साथ मंच पर पहुंचे। मंच पर सभी अखाड़ों के प्रमुख, जिनमें श्री महंत रामेश्वर गिरि महाराज, थानापति देव गिरि महाराज, थानापति महंत विद्या भारती महाराज, श्री महंत सत्य गिरि महाराज थानापति, गिरि महाराज, ब्रह्मचारी कृष्णानंद महाराज, महंत समुद्र गिरि महाराज, महंत मुकुंद पुरी महाराज, श्री महंत रामचंद्र दास जी महाराज, श्री महंत दिग्विजय दास महाराज, महंत लाल दास महाराज सहित अन्य अखाड़ों की ओर से आए संतों व महामंडलेश्वर महाराज ने चादर विधि की । अभा की ओर से डॉ. गोविंद सोलंकी, डों राहुल कटारिया, संदीप बागडी ने चादर विधि की चादर विधि के बाद संतों ने पुष्पार्चन किया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सुमनानंद गिरि पर गुलाब के पुष्पों की वर्षा की गई।
2023-01-16