उज्जैन | ग्राम दाउदखेड़ी में प्रस्तावित नए 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन की शहर के अंतर्गत दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से सौगात मिली है। स्टेशन का शनिवार सुबह 11 बजे दाउदखेड़ी में भूमिपूजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे। अध्यक्षता सांसद अनिल फिरोजिया करेंगे। ग्राम दाउदखेड़ी में 3 करोड़ की लागत से बन रहे ग्रिड सब स्टेशन से नागदा बायपास रोड के आसपास का ग्रामीण क्षेत्र जीवनखेड़ी, सावराखेड़ी, दाऊद खेड़ी, गोठड़ा, सिकंदरी एवं शनि मंदिर के आसपास का क्षेत्र साथ हाटकेश्वर विहार हाटकेश्वर हिल्स, कॉलोनी, तिरुपति प्लेटिनम, तिरुपति डायमंड, तिरुपति एक्सटेंशन, विनायक विहार, श्री सिटी, तिरुपति सिल्वर, शिवगंगा सिटी आदि कॉलोनियों में बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। नागदा बायपास रोड पर नवीन आरटीओ भवन के निर्माण से आसपास के क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलेगी। नए ग्रिड के निर्माण से इन क्षेत्रों में एवं औद्योगिक क्षेत्रों में वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी। ट्रिपिंग या लाइन फाल्ट होने पर त्वरित निराकरण किया जा सकेगा।
2023-01-07