चन्द्रभानसिंह चंदेल पूर्व अध्यक्ष युथ कांग्रेस, उज्जैन लोक सभा क्षेत्र उज्जैन के नेतृत्व में उज्जैन के ग्राम चिंतामन से फतियाबाद मार्ग को लेकर ज्ञापन एडीएम संतोष टैगोर को दिया

Listen to this article

उज्जैऩ ग्राम चिंतामण से फतेहाबाद मार्ग की दुर्दशा के संबंध में ज्ञापन चन्द्रभानसिंह चंदेल पूर्व अध्यक्ष युथ कांग्रेस, उज्जैन लोक सभा क्षेत्र उज्जैन के नेतृत्व में डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं के साथ आज दिनांक 29.12.2022 को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन एडीएम संतोष टैगोर ने लिया ग्राम चिंतामण से फतेहाबाद मार्ग की दुर्दशा के संबंध में ज्ञापन सादर प्रस्तुत है 1 यह कि, उज्जैन दक्षिण विधान सभा क्षेत्र कमाकं – 217 के ग्राम चिंतामण जवासिया से फतेहाबाद मार्ग की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है तथा सड़क पूर्ण रूप से उबड़ खाबड़ हो चुकी है तथा उक्त सड़क दुर्दशा ऐसी हो चकी कि उस पर किसी भी समय गंभीर दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। 2 यह कि उक्त क्षेत्र में लगभग 20 गांव लगते है तथा गांव के रहवासी प्रतिदिन आने जाने हेतु उक्त मार्ग का उपयोग करते तथा गांव के रहवासी को आने जाने में काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रही है। विगत 5 वर्षों से उक्त सड़क निर्माण की घोषणा की जा रही है लेकिन उक्त सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। अतः ज्ञापन प्रस्तुत कर माननीय महोदय से निवेदन है कि, ग्राम चिंतामण से फतेहाबाद पंहूच मार्ग का निर्माण करवाने की कृपा करें ताकि गांव वासियों को आने जाने का रास्ता सुलभ और सुगम हो सके तथा सड़क की दुर्दशा के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।पार्षद माया त्रिवेदी राजेश त्रिवेदी पार्षद मुजीब सुपारी वाला प्रतीक जैन अशोक भाटी राहुल मालवीय गोपाल यादव अजीत सिंह ऋतुराज सिंह चौहान गोपाल आंजना माजिद लाला करण सिंह वीरेंद्र ठाकुर अंजू जटवा मोहसिन पठान सुरेश जी गोकुल गुजराती जनपद सदस्य गण सुरेश पटेल सुरेश आंजना सरपंच तालोद संजय आंजना नदीम जैदी नीलेश पटेल संचित शर्मा हिमांशु शुक्ला राजू खान गोलू हुसैन आदि और भी कई कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र से उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे