उज्जैन / यदि आपको सफल नेता बनना है तो आपने कार्यकर्ता का भाव होना चाहिए तभी आप टीम वर्क अच्छा काम कर पाएंगे और संगठन को आगे बढ़ा पाएंगे और ऐसे ही हमारे संगठन को मजबूती मिल सकती है !
यह बात आज भाजपा नगर जिला की विस्तारित बैठक में भाजपा संभागीय संगठन प्रभारी आलोक शर्मा ने कही आपने कहा हमेशा हमें टीम भावना से कार्य करना चाहिए और भाजपा कार्यकर्ता में सहजता, सादगी, निर्भीकता, अनुशासन और विश्वसनीयता यह 5 गुण होना आवश्यक है तभी संगठन तेजी से आगे बढ़ेगा । बैठक के दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर निंदा प्रस्ताव विशाल राजोरिया द्वारा प्रस्तावित किया गया । जिसका समर्थन महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल एवं नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल द्वारा किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा संसदीय दल के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया ने कहा हमेशा कार्यकर्ता वाला भाव सबको रखना चाहिए हमारे बीच जो संभागीय प्रभारी बनकर आए आलोक जी बचपन से संगठन में काम कर रहे हैं और वह महापौर तथा अन्य कई पदों पर रहकर आज हमारे संभाग के प्रभारी हैं संगठन में हमेशा काम करने वाले को महत्व मिलता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आलोक जी हमारे बीच आज है । प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा संगठन का विकेंद्रीकरण हम कर चुके हैं डिजिटल डाटा भी तैयार कर लिया है अब कुछ महीने चुनाव मे और बचे हैं इन 6 महीने में जनता की मानसिकता को हमें पहचानना होगा और हमारी पार्टी सत्ता में है इसलिए हम पर विपक्ष अनेक प्रहार करेगा और अंतिम वर्ष में हमें कई विरोध भी सहन करना पड़ेंगे लेकिन इसी बीच हमको जनता के बीच उपस्थिति भी दर्ज करना होगी तभी हमें आगे विजय श्री मिल सकती है ।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा भाजपा संगठन को मजबूत करना है तो हमें विधानसभा चुनाव के पहले के इन आठ से 10 महीनों में और अधिक मेहनत करनी होगी । जिला संगठन प्रभारी संगीता सोनी ने संबोधित करते हुए कहा आने वाले दिनों में संगठन के कई कार्यक्रम आ रहे हैं इसकी तैयारियां और रूपरेखा हमें अब बनानी होगी और आगे संगठन के सभी कार्यक्रम सफल हो इसी तैयारी हमें करना है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना पड़ेगा ।
बैठक की पूरी जानकारी नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने दी उन्होंने मतदान केंद्रों पर पिछले दिनों हुए सभी कार्यों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को प्रातः11 बजे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को नगर के सभी 485 बूथों पर कार्यकर्ता आमजन के बीच सुनेंगे । उसके बाद प्रत्येक बूथ पर विस्तारित बैठक होगी । 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंति पर सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ पर मनाया जायेगा। जिला विस्तारित पदाधिकारी बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदीजी के विरूद्ध की गई अशोभनीय टिप्पणी की निंदा की। बैठक में महापौर श्री मुकेश तटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय , श्री अनिल जैन कालूहेड़ा श्री तनवीर अहमद श्री जगदीश अग्रवाल, श्री सनवर पटेल, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री सोनू गहलोत, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल सहित नगर पदाधिकारीगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे । बैठक का संचालन श्री संजय अग्रवाल ने किया । जानकारी सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी ।
2022-12-21