उज्जैन 21 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शासन के निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सुशासन दिवस मनाकर सुशासन दिवस की शपथ दिलाई जाये। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 24 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण राज्य शासन के निर्देश अनुसार समस्त कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सुशासन की शपथ लेंगे।
2022-12-21