सुशासन दिवस की शपथ शासकीय कार्यालयों में 23 दिसम्बर को दिलाई जायेगी

Listen to this article

उज्जैन 21 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शासन के निर्देशों के परिपालन में जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सुशासन दिवस मनाकर सुशासन दिवस की शपथ दिलाई जाये। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 24 दिसम्बर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण राज्य शासन के निर्देश अनुसार समस्त कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में 23 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे सुशासन की शपथ लेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे