| उज्जैन हरियाणा सेवा आश्रम के संस्थापक गुरुदेव महामंडलेश्वर ज्योति गिरि महाराज के जन्मोत्सव एवं ज्योर्तेश्वर महादेव मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और भंडारे का आयोजन 12 दिसंबर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक हरियाणा सेवा आश्रम जयसिंहपुरा से हरसिद्धि मार्ग पर किया जाएगा। महंत कृष्ण गिरि ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीवी, दमा, नेत्र रोग, मुख रोग, दंत रोग, हड्डी, नाक- कान और गला रोग का परीक्षण कर परामर्श देंगे। यहां पंचकर्म व विशेषज्ञ आयुर्वेद परामर्श देंगे। निःशुल्क चश्मे के नंबर की जांच भी शिविर में की जाएगी। शिविर में डॉ. सचिन ठाकुर, डॉ. सोनू वर्मा, डॉ. सागर मारोठी एमडीएस मुख रोग व दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ.. प्रज्ञान त्रिपाठी एमडी आयुर्वेद एवं पंचकर्म विशेषज्ञ, दीपक जीवनानी नेत्र परीक्षक सेवाएं देंगे।
2022-12-11