उज्जैन जनपद पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और बाकी सदस्यों का प्रथम सम्मेलन नहीं कराने शपथ ग्रहण समारोह भी नहीं हो पाने और 74 पंचायतों में सरपंचों के कामकाज बाधित होने,, जनता को आ रही दिक्कतों के संबंध में राजेंद्र वशिष्ठ और अध्यक्ष श्रीमती विद्या बाई कुंवर और उपाध्यक्ष नासिर पटेल ने मीडिया से कहा कि भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि से लेकर सीईओ मेडम हमें जानबूझकर परेशान कर रहे हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं।

Listen to this article

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा- 12 को विशेष सम्मेलन बुलाएंगे और 14 को सीईओ के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे सीईओ द्वारा सम्मेलन नहीं बुलाने पर कांग्रेस के जनप्रतिनिधि नाराज
उज्जैन जनपद पंचायत उज्जैन की अध्यक्ष विंध्या पंवार 12 दिसंबर को स्थगित प्रथम विशेष सम्मेलन बुलाने जा रही हैं। इसके बाद वे 14 दिसंबर को जनपद की सीईओ हेमलता शर्मा के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगी और मामले में निर्वाचन आयोग को भी शिकायत करेंगी। अध्यक्ष विंध्या पंवार व उपाध्यक्ष नासिर पटेल ने बताया कि 14 नवंबर को निर्वाचन प्रक्रिया के सक्षम अधिकारी ने अधिसूचना का प्रकाशन करवाया। पंचायत एक्ट की धारा 27 के तहत अधिसूचना के प्रकाशन व जारी होने के 30 दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए। ऐसे में विशेष सम्मेलन बुलाने के लिए 13 दिसंबर तक का दिन आखिरी है। लिहाजा अध्यक्ष पंवार ने मामले से जुड़े न्यायालयीन पहलुओं व पंचायत एक्ट की धाराओं का उल्लेख करते हुए 7 दिसंबर को सीईओ को पत्र लिखकर विशेष सम्मेलन बुलाने के निर्देश दिए थे। बावजूद सीईओ ने सम्मेलन नहीं बुलाया। इन परिस्थितियों को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष पंवार, उपाध्यक्ष पटेल व नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ने इसे सीईओ की लापरवाही करार दिया। यदि सीईओ 11 दिसंबर तक विशेष सम्मेलन नहीं आयोजित करती हैं तो अध्यक्ष पंवार धारा 44 के तहत 12 दिसंबर को स्वयं विशेष सम्मेलन बुलाएंगी। 14 दिसंबर को सीईओ के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगी। और निर्वाचन आयोग को भी शिकायत करेंगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे