उज्जैन राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि भदौरिया ने 10 किमी पैदल चल – शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यों की जानकारी दी ।

Listen to this article

उज्जैन | मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। भदौरिया राहुल गांधी के साथ पंथपिपलई से निनोरा तक 10 किलोमीटर तक पैदल चले तथा शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यों की जानकारी दी। महावीर तपोभूमि एवं महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान भी भदौरिया राहुल गांधी एवं कमलनाथ के साथ रहे। यात्रा के दौरान रवि भदौरिया के साथ रवि राय, भरत पोरवाल, ‘विवेक यादव, कैलाश सोनी, अशोक भाटी, देवव्रत यादव, लालचंद भारती आदि मौजूद रहे। सामाजिक न्याय परिसर में सभा के दौरान भी भदौरिया मंच पर उपस्थित थे। भदौरिया ने बताया कि उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा के सभी वार्डों के लगभग 20 हजार से अधिक लोग सभा में शामिल हुए। सभा के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम की सफलता पर रवि भदौरिया एवं उनकी टीम को बधाई दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे