उज्जैन | कालिदास अकादमी परिसर स्थित संकुल हॉल में गीत आर्ट एंड म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में गीतांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव हर्ष मिश्रा के अनुसार स्व. गीत रावल की द्वितीय पुण्यतिथि पर इस संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जाने-माने संगीतकार गिरीश विश्वा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने विश्वा का सम्मान किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना…, गजरा मोहब्बत वाला… सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
2022-11-30