उज्जैन | गजानन वर्मा जन्मशताब्दी समारोह में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित डॉ. अरुण वर्मा की पुस्तक आशीष का आकाश का लोकार्पण प्रेस क्लब में हुआ। डॉ. प्रमोद त्रिवेदी, डॉ. श्रीकृष्ण जोशी, डॉ. रामराजेश मिश्र, डॉ. राजेंद्र छजलानी ने वर्मा को साहित्य, कला व मनुष्यता की त्रिवेणी बताया। इस जन्म शताब्दी समारोह मैं पूर्व संयुक्त संचालक चंदर सोनाने नरेंद्र सोनी रमेश चंद शर्मा शहर के कई साहित्य से जुड़े महिला पुरुष भी बड़ी तादाद में उपस्थित कार्यक्रम के तत्पश्चात का सह भोज आयोजन भी रखा गया
2022-11-28