भारत जोड़ों यात्रा पूरा सभा स्थल 30 सेक्टर में बांटेंगे राहुल की सभा में बगैर चैकिंग के कें किसी को भी नहीं मिलेगा प्रवेश

Listen to this article

उज्जैन भारत जोड़ो यात्रा लेकर 29 नवंबर को उज्जैन पहुंच रहे राहुल गांधी शाम 4 बजे सामाजिक न्याय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए तीन मंच बनाए जा रहे है। सभा की तैयारी में सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभा स्थल पर किसी को भी बगैर चैकिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चैकिंग के लिए 10 गेट बनाए जा रहे है। संदिग्ध की अच्छे से जांच के लिए अलग से चैकिंग कक्ष भी बनाया जाएगा। शनिवार को सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने प्रशासन व पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से तय हुआ कि सभा स्थल को 30 सेक्टर में बांटा जाकर उसी के हिसाब से कुर्सियां जमाई जाएंगी। इसके अलावा आपातकाल में सभा स्थल से बाहर निकलने के रास्ते को भी चिह्नित किया गया। सभा स्थल के पास में हॉस्पिटल कौन-कौने से हैं, वहां के´ अमले की स्थिति आदि पर सुरक्षा एजेंसी टीम ने सुरासा व निनोरा में भी देखी व्यवस्थाएं सामाजिक न्याय परिसर के बाद सुरक्षा एजेंसी की टीम ग्राम सुरासा पहुंचीं। टीम को जिला ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल साथ लेकर यहां पहुंचे थे। सुरासा में गुरु सांदीपनि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में यात्रा का रात्रि विश्राम हैं। यहां टीम ने सुरक्षा के लिहाज से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की व व्यवस्थाओं को तय किया। शाम को सुरक्षा एजेंसी व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम निनोरा भी पहुंची। यहां के यथार्थ फ्यूचरिस्टिक एकेडमी में निरीक्षण किया। इस एकेडमी में राहुल गांधी व उनके सह यात्री 29 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे चाय-नाश्ता करने के लिए रूकेंगे। एकेडमी के संचालक व कांग्रेसी नेता सोनू शर्मा से टीम ने चर्चा की व जानकारी ली। भी बातें हुई। इससे पहले बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वाड ) की टीम ने भी पूरे सभा स्थल की जांच की। सीआरपीएफ के साथ निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि राय, जिला ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, राजेंद्र वशिष्ठ और रवि राय आदि मौजूद रहे। जिलेभर में होटल के अमले व किराएदारों की पड़ताल चूंकि भारत जोड़ो यात्रा में कई वीआईपी आएंगे। लिहाजा सुरक्षा के इंतजाम पर ज्यादा जोर है। जिलेभर के विभिन्न थानों की पुलिस अपने-अपने यहां के होटल के अमले व किराएदारों की पड़ताल कर इनकी जानकारी जुटा रही हैं। शनिवार तक 260 से अधिक किराएदारों की जानकारी जुटाई जाकर 96 से अधिक होटलों की पड़ताल कर ली गई थी। इनके यहां काम करने वालों का नाम-पता नोट किया गया था। इस बीच विभिन्न थानों में 9 होटल संचालकों के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण भी दर्ज किए गए। इसलिए कि उन्होंने बाहर से आकर उनके यहां ठहरने वालों की जानकारी थाने में नहीं दी थी। रविवार को भी इस तरह की पड़ताल जारी रहेगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे