उज्जैन पुलिस की सराहनीय कार्यवाही*। *महाकाल पुलिस द्वारा मोबाईल फोन चोरी करने वाले दो बदमाश मय कुल 15 मोबाइल फोन कीमती लगभग 4,00,000(चार लाख रुपए) के बरामद*। *संपत्ति संबंधी अपराधों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही सख्त।

Listen to this article

पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के कुशल निर्देशन में सम्पत्ति संबंधी अपराधियो की धरपकड़ का सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अभिषेक आनन्द* , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली *श्री ओ.पी. मिश्रा* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल *श्री मुनेंद्र गौतम* के नेतृत्व में दो मोबाईल फोन चोर को *कुल 15 मोबाइल फोन कीमती लगभग 4,00,000(चार लाख रुपए)* के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 20/11/2022 को फरियादी कार्तिक मेला घूमने आये थे जहाँ रात्रि करीब 09:00 बजे झूला लाईन में किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा फरियादी का मोबाईल फोन चोरी कर लिया गया । जिस पर थाना महाकाल पर अप.क्र. 692/22 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 24.11.22 को थाना महाकाल पुलिस टीम को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति *बड़ा पुल पर* चोरी के मोबाईल फोन बेचने के लिये किसी का इंतजार कर रहा है।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रवाना किया गया जहां पर मुखबिर द्वारा बताएं अनुसार एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, संदेही की तलाशी लेते उसके पास एक मोबाईल फोन जो कि दिनांक 20.11.22 को कार्तिक मेले से चुराया था को बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ पर पता चला कि उसका एक अन्य साथी आरोपी है, दोनो मिलकर महाकाल मंदिर, रामघाट व कार्तिक मेले से मोबाईल चुराते है। आरोपी से प्राप्त जानकारी पर दिनांक 24.11.22 को अन्य साथी बदमाश को पकड़ कर पूछताछ पर दोनों ने मोबाईल चुराना स्वीकार किया व दोनों से कुल 15 मोबाईल फोन कीमती लगभग 4,00,000(चार लाख रुपए) बरामद किए गए। आरोपीगणों से अन्य चोरी किये गये मोबाइल फोन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तथा जप्त किये मोबाईलो के मालिको की जानकारी जुटाई जा रही है।
*जप्त सामग्री*-
01 एप्पल आईफोन
03 रियल मी
02 ओप्पो
03 विवो
03 सैमसंग
02 एम आई
01 ब्लैकबेरी
*आरोपियों से कुल 15 मोबाइल फोन कीमती लगभग 4,00,000(चार लाख रुपए) के बरामद*।
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी महाकाल निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि एस आर चौहान , उनि गोपालसिह राठौर ,प्रआर 691 सुनील पाटीदार, प्रआर मनीष यादव, आर 685 शशांक, आर. 1789 रवि पटेल, आर. 67 पंकज कुद्रे की सराहनीय भूमिका रही ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे