मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित परियोजना सुरक्षित पर्यटन स्थल की कार्यशाला उज्जैन शासकीय कन्या शाला सराफा पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक डॉ मोहन यादव व मण्डल अध्यक्ष परेश कुलकर्णी जी उपस्थित रहे। कार्यशाला में परियोजना के अंतर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण व महिला सुरक्षा कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। प्रशिक्षित महिलाओ के प्लेसमेन्ट को लेकर मंत्री जी से चर्चा हुई जिसमें उन्होंने कहा कि इस हेतु वो पूरा सहयोग करेंगे, साथ ही महिलाओं के अन्य कौशल प्रशिक्षण सम्बन्धी चर्चा भी की गई व आत्मरक्षा प्रशिक्षण की बालिकाओं ने दण्ड प्रदर्शन भी करके दिखाया। कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य मुकेश त्रिवेदी जी,कौशल एवम उद्यमिता विभाग से हेमन्त तिवारी,जिला पंचायत से जिला प्रबन्धक माइक्रो फाइनेंस कंचन कड़वे,कौशल विभाग से जिला प्रबन्धक छाया जी,सेडमैप से प्रमेश जी,जन अभियान परिषद से ब्लॉक समन्वयक रेणु श्रोते,आत्मरक्षा प्रशिक्षक करुणा शितोले,जयसिंहपुरा पार्षद लीला वर्मा एवम विजय जी चौधरी जी ,ए प्लस फायर एन्ड सेक्युरिटी मैनेजमेंट से अनिल भट्ट,कार्ड संस्था से बेनजीर कुरेशी,उषा रावत,प्रीति जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रबन्धक अमृता चतुर्वेदी ने किया व आभार प्रीतिबाला पुरोहित ने माना।
2022-11-20