भीलवाड़ा के श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर के अतिथि निवास हेतु की 50 चादरें भेँट पिछले दिनों भीलवाड़ा के एक श्रद्धालु महाकाल मंदिर व माँ हरसिद्धि मंदिर में दर्शन हेतु पधारे व उत्सुकतावश मंदिर के अतिथि निवास आये तथा प.सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास की जानकारी प्राप्त की. मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने मंदिर की व्यवस्थाओं व विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी व बताया कि अनेक श्रद्धालू गण मंदिर हेतु राशि, सामग्री आदि दान भी करते हैं. श्रद्धालू जन मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यन्त प्रभावित हुए व भीलवाड़ा पंहुच कर विशेष रुचि लेकर उच्च गुणवत्ता की रु 12650 /- मूल्य की 50 चादरें भेँट स्वरूप भेजी जिसे अतिथी निवास प्रभारी श्री रवि देवधर ने प्राप्त किया. श्री तिवारी ने श्रद्धालुजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया .

Listen to this article

भीलवाड़ा के श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर के अतिथि निवास हेतु की 50 चादरें भेँट
पिछले दिनों भीलवाड़ा के एक श्रद्धालु महाकाल मंदिर व माँ हरसिद्धि मंदिर में दर्शन हेतु पधारे व उत्सुकतावश मंदिर के अतिथि निवास आये तथा प.सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास की जानकारी प्राप्त की. मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने मंदिर की व्यवस्थाओं व विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी व बताया कि अनेक श्रद्धालू गण मंदिर हेतु राशि, सामग्री आदि दान भी करते हैं. श्रद्धालू जन मंदिर की व्यवस्थाओं से अत्यन्त प्रभावित हुए व भीलवाड़ा पंहुच कर विशेष रुचि लेकर उच्च गुणवत्ता की रु 12650 /- मूल्य की 50 चादरें भेँट स्वरूप भेजी जिसे अतिथी निवास प्रभारी श्री रवि देवधर ने प्राप्त किया. श्री तिवारी ने श्रद्धालुजन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया .

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे