श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु गर्भ गृह दर्शन कॉउंटेरों की संख्या बढ़ाई
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गयी है वंही दर्शनार्थी अपनी धार्मिक विरासत से साक्षात् परिचित होने, शिव वृतान्त जानने बड़ी संख्या में “”श्री महाकाल लोक”” दर्शन हेतु पधार रहे हैं. इसी क्रम में मन्दिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की आवश्यकता अनुरूप सुविधायें भी बढ़ाई जा रही हैं.
आज से गर्भगृह में जलार्पण, पुष्प अर्पण हेतू कॉउंटेरों की संख्या 01 से बढ़ाकर 06 कऱ दी गयी है जिसमे वर्तमान प्रोटॉकाल / अन्नक्षेत्र में चार तथा श्री महाकाल लोक नन्दी द्वार के पास दो नए कॉउंटर खोले गए हैं. अब एक साथ 06 श्रद्धालु अनुमति बनाकर गर्भगृह में जल – पुष्प अर्पण हेतु जा सकेंगे.
यह ध्यान रखना होगा कि श्रद्धालुगण अन्य दर्शनार्थियों का भी ध्यान रखें व गर्भगृह में केवल एक दो पुष्प, बेलपत्र व छोटे पात्र से जल अर्पण कर शीघ्र बाहर आवें. मन्दिर में पूजन अर्चन, अभिषेक हेतु पर्याप्त सुविधाजनक स्थान बने हुए हैं जंहा रुद्राभिषेक, अन्य पूजन आदि किया जा सकता है.
2022-11-17